सडक़ निर्माण में गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 48 के पूरण नगर में 18 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 10 जनवरी (बजरंगी पांडे):
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि शहर में शुरु किए गए विकास कार्यों को तय समय में पूरा किया जाएगा और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। वे वार्ड 48 के मोहल्ला पूरन नगर में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे ।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय-समय पर कार्य की क्वालिटी को चैक करेंं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कोताही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर की अन्य बुनियादी जरुरतों को पूरा करने के लिए भी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे और शहर वासियों को माडल शहरों के तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर वार्ड पार्षद नवाब हुसैन, पार्षद प्रदीप बिट्टू, वरिंदर शर्मा बिंदू, एक्सियन नगर निगम हरप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह विर्दी, मास्टर हरभजन सिंह, कुलविंदर कौर, नीरज कालिया, राजविंदर सिंह के अलावा मोहल्ला निवासी भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News