डॉ. इशांक के पक्ष में लोक -लहर बन चुकी है- डॉ. रवजोत

Date:

डॉ. इशांक के पक्ष में लोक -लहर बन चुकी है- डॉ. रवजोत

(TTT)आम आदमी पार्टी के शाम चुरासी हलके से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ओर क्षेत्र से चब्बेवाल में पार्टी प्रत्याशी डॉ. इशांक कुमार के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद करने के लिए बैठकों का दौर चलाये जा रहे है। इस मौके पर क्षेत्र का दौरा करने के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता के रुख से पता चल रहा है कि डॉ इशांक कुमार ने भी डॉ राज की तरह लोगों के मन में अपनी जगह बना ली है और उनके पक्ष में एक लोक -लहर बन चुकी है, डॉ रवजोत ने कहा कि इस के चलते डॉ. इशांक भारी बहुमत से जीतेंगे। डॉ. रवजोत ने कई गांवों में इशांक के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत हर घर, हर मतदाता तक पहुंच की, जिस पर उन्हें लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल मित्तल

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल...

ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ : ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਵਿਦਿਅਕ ਅਦਾਰਿਆਂ ’ਚ ਅੱਧੇ ਦਿਨ ਦੀ ਛੁੱਟੀ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 24 ਫਰਵਰੀ: ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ ਦੇ ਸਬੰਧ ਵਿਚ...