“वार्ड नंबर आठ की सड़क को पक्का करने का काम शुरू, ब्रह्म शंकर जिम्पा ने किया उद्घाटन”

Date:

वार्ड नंबर आठ की सड़क को पक्का करने का काम शुरू, ब्रह्म शंकर जिम्पा ने किया उद्घाटन”

वार्ड नंबर आठ की सड़क को पक्का करने का काम शुरू किया
किसी भी वार्ड की सड़क कच्ची नहीं रहने दी जायेगी…… ब्रह्म शंकर जिम्पा

होशियारपुर 21 नवंबर (TTT) होशियारपुर शहर के विभिन्न वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज वार्ड नंबर आठ (इस्लामाबाद) की सड़क को पक्का करने का काम होशियारपुर के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा द्वारा उद्घाटन के बाद शुरू किया गया। इस मौके पर हलका विधायक व पूर्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि पूरे शहर के सभी वार्डों की सभी सड़कें मजबूत और पक्की बनाई जाएंगी किसी वार्ड में कोई भी सड़क कच्ची नहीं नहीं रहेगी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां शहर की सभी सड़कों को पक्का किया जायेगा, वहीं इसके साथ-साथ शहर में साफ-सफाई का भी ख्याल रखा जायेगा, ताकि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब को खूबसूरत बनाने के लिए बढ़े पैमाने पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर सुरेंद्र कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी में रंजीत चौधरी, काउंसलर मुखी राम, सोहन सिंह, निर्मल सिंह, संतोष सिंह, तरसेम लाल, प्रगट सिंह ,मनजीत सिंह सैनी ,अवतार सिंह, राजेंद्र पाल, सोहन लाल पोसवाल, काकू पोसवाल, लकी पोसवाल, तिलक राज, पवन कुमार, मनीष मानना और वार्ड के अन्य वासी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...