हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार जारी
(TTT)पिछले सप्ताह धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई हल्की बर्फबारी से भले ही यहां की हवा में ठंडक है, लेकिन आज से धर्मशाला के तपोवन में आरंभ होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से राजनीतिक पारा चढ़ चुका है। 18 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष ने मंगलवार सायं रणनीति बनाई।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार सायं धर्मशाला पहुंच गए। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लंबे समय से चल रही तकरार सदन में भी देखने को मिलेगी। मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के न आने से यह साफ हो गया कि सदन में भी हंगामे के आसार रहेंगे।विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल ने रणनीति बनाई। भाजपा विधायक दल ने भी बैठक कर सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। अब सभी की नजर बुधवार को सदन में उठने वाले मुद्दों पर रहेगी।