हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार 21 मई यानी आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू
(Reena Sahota) हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार 21 मई यानी आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। होम वोटिंग की यह सुविधा तीन तरह के मतदाताओं को दी जा रही है। इसमें 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवाओं पर तैनात कर्मचारी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मचारियों को गृह आरओ/एआरओ कार्यालय पर स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर के माध्यम से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी।