
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जिला लाहुल-स्पीति की स्पीति घाटी में दो लोग ग्लेशियर की चपेट में आ गए। ग्रामीणाों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए दोनों को बर्फ की कैद से बाहर निकाला। बर्फ के अंदर से निकले दोनों ग्रामीणों के हंसते चेहरे देख भी कोई नहीं कह सकता था कि वह मौत के कितने करीब थे। मुद गांव में बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा था और बर्फबारी के चलते पेयजल लाइन भी खराब हो गई थी। ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों का दल पानी के सोर्स को ठीक करने के लिए पहाड़ी पर पहुंचा। जब ग्रामीण वहां पर पानी की पाइप चढ़ा रहे थे तो अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और दो ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि दोनों लोगों को समय पर निकाल लिया गया।
