लगातार नज़रअंदाज किए जा रहे अनऐडेड अध्यापक फ्रंट पंजाब द्वारा महा रोष रैली का ऐलान

Date:

अनऐडेड अध्यापक फ्रंट पंजाब की स्टेट बॉडी और जिला इकाई के प्रधानों की आज विशेष बैठक की गई, जिसमें सरकार द्वारा लगातार यूनियन के संघर्ष और हक की मांगों को नज़रअंदाज किए जाने को लेकर अगली रणनीति के लिए विचार-विमर्श किया गया। यूनियन की बैठक में विचार किया गया कि यूनियन द्वारा लगातार संघर्ष के दौरान कई विधायकों को मांग पत्र दिए गए हैं, रोष रैलियों और धरना प्रदर्शन किए गए और सरकार के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और मुख्यमंत्री सब कमेटी जिसमें आप प्रधान श्री अमन अरोड़ा, श्री कुलदीप सिंह धालीवाल और वित्त मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन फिर भी यूनियन की एडेड स्कूलों में अनऐडेड के रूप में सेवा निभा रहे अध्यापकों को 70ः30 पॉलिसी अनुसार पक्का करने की मुख्य मांग को अभी तक लागु नहीं किया गया और सरकार द्वारा टालमटोल की नीति से परेशान अनऐडेड अध्यापक बहुत कम तनख्वाह पर गुजारा करने के लिए मजबूर हैं इससे निराश होकर इन अध्यापकों ने अपनी हक की मांगें मनवाने के लिए 2 मार्च रविवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने महा रोष रैली करने का ऐलान किया है,

जिसमें पंजाब भर से अनऐडेड अध्यापक फ्रंट पंजाब के अध्यापक बड़ी संख्या में शामिल होंगे और सरकार की ढीली नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए बड़े स्तर पर जोरदार रोष प्रदर्शन करेंगे। यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब तक हुई बैठकों में हर बार झूठे वादे करके समय गुजारा जा रहा है। अगर फिर भी यूनियन की मांगें नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री निवास के सामने पक्का मोर्चा लगाया जाएगा और यह तब तक रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जातीं। इस मौके पर अनऐडेड अध्यापक यूनियन के प्रधान निर्भय सिंह जहांगीर, उप प्रधान सुखचैन सिंह जौहल, कुलजीत सिंह सिद्धू, मैडम जसवीर कौर, हरमोलक कौर, प्रभजोत कौर, बलविंदर सिंह, रविंदर भारद्वाज, शमशाद अली, भुपिंदर सिंह, करणजीत सिंह, तलविंदर सिंह, जतिंदर सेठी और विभिन्न जिलों से सदस्य इकट्ठे हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related