
भारत में पराली जलाने पर बैन लगा हुआ है लेकिन सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद किसान मानते नहीं. ऐसा होना लाजमी है क्योंकि सरकारी योजना के तहत पराली को बेचने से ज्यादा आसान किसानों को उसे जला देना ही लगता है. किसानों की इस गलती का खामियाजा सर्दियों में लोगों को दमघोंटू प्रदूषण के रूप में उठाना पड़ता है. कोलकाता के दक्षिण 24 परगना में भी खेतों में पराली जलाई जा रही थी. तभी एक महिला को एक अजीब सी महक आई और एक बहुत बड़ी मिस्ट्री से पर्दा खुल गया|दरअसल, एक स्थान पर खेत में काफी ज्यादा पराली को इकट्ठा कर दिया गया था. इस पराली को जलाने की योजना था. जैसे ही पराली जलना शुरू हुई, उसमें से तेज गंध आने लगी. यह गंघ चमड़ा जलने की थी. लोगों को शक हुआ और वो उस स्थान पर पहुंचे, जहां यह जला रहा था. बड़े खतरे को भांपते हुए लोग अपने घरों से पानी की बाल्टियां लेकर आए और जलती पराली पर उसे डाल दिया. जैसे ही आग आंशिक रूप से बुझी तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गय| जली हुई पराली के अंदर उन्हें एक एक महिला का जला हुआ शव दिखाई दिया|
