प्रदेश की सुक्खू सरकारबनाएगी कर्ज़ का रिकॉर्ड, विकास कार्य ठप, कैसे पूरे होंगे चुनावी वादे
(TTT) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव ख़त्म हो गए, आचार संहिता हट गई, लेकिन सरकार अभी तक खामोश है। बस अख़बारों के माध्यम से सरकार के कज़ऱ् पर कज़ऱ् लेने का पता चलता है। इस महीनें फिर से सरकार ने 1200 करोड़ का कज़ऱ् लिया है। इसी वित्तीय वर्ष में सरकार 2900 करोड़ का कज़ऱ् लें चुकी है, जबकि दिसंबर तक कज़ऱ् की लिमिट 6200 करोड़ रुपए हैं। लगता है यह सरकार कर्ज के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाकर जाएगी। कर्ज के सहारे चल रही सरकार अपने चुनावी वादे कैसे पूरा करेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट द्वारा तीन करोड़ गऱीबों को आवास देने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट का आभार जताया।