
होशियारपुर पंजाब सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट अब तक के इतिहास का सबसे घटिया बजट है तथा इस बजट के माध्यम से आप सरकार ने इस बात का प्रमाण दिया है कि वह प्रदेश को रंगला नहीं बल्कि कंगला पंजाब बनाने पर पूरी तरह से अमादा हो चुकी है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने पंजाब सरकार द्वारा पेश किए बजट पर अपनी राय देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकारी मुलाजिमों को कुछ नहीं दिया गया और सबसे बड़ी बात तो यह है कि मातृ शक्ति खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। क्योंकि, इस बजट में सरकार ने उनके साथ किया 1100 रुपये देना का वायदा भी पूरा नहीं किया। इसके अलावा उद्योगों को प्रफुल्लित करने के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया। आप सरकार आने से पहले पंजाब में उद्योगों की स्थिति में काफी सुधार हुआ था, लेकिन इस सरकार ने उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया और एक बाद एक बजट आने के बावजूद उद्योगों को प्रफुल्लित करने के लिए ठोस नीति नहीं बनाई गई, जोकि पंजाब के लिए और भी खराब बात है। इसके चलते पंजाब बहुत पिछड़ गया है। श्री मरवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश को जुमलों के सिवाये कुछ नहीं दिया और अपने हर भाषण में चुटकुले सुनाने में माहिर मुख्यमंत्री के मंत्री ने भी बजट को एक जुमला यानि चुटकला बनाकर पेश किया। जिसके चलते प्रदेशवासी आप को चुनकर आज पछता रहे हैं और 2027 के इंतजार में है, जब वह इस झूठ का पुलिंदा आप सरकार को चलता कर देंगे। इसके अलावा बजट में कोरी एवं मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसी की गईं घोषणाओं का पंजाब को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है तथा कुल मिलाकर कहें तो अब तक जितनी भी सरकारें रही हैं उनमें से आप सरकार के कार्यकाल का यह सबसे घटिया बजट है।

