मेरी पहल पर रहा है फुगलाणा की समस्याओं का हलः डा. राज कुमार
होशियारपुर 6 मई (बजरंगी पांडेय ): आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार द्वारा हलके के प्रत्येक गांवों में पहुंचकर लोगों से रूबरू होकर चुनाव प्रचार मुहिम सफलतापूर्वक संपन्न कर रहे हैं तथा इस दौरान उन्होंने हलका वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गांव फुगलाणा में हुई चुनावी बैठक में डा. राज कुमार का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया और उनके द्वारा करवाए कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. राज नेकहा कि गांव फुगलाणा में 75.09 लाख की लागत से लगाए जा रहे वेस्ट वाटर मैनेजमैंट प्रोजैक्ट का कार्य जल्द पूरा होने वाला है तथा इसके लगने से लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान उन्होंने बताया की गांव निवासियों द्वारा लंबे समय से फुगलाणा से हेड़ियां सड़क बनवाने की मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करते हुए इस सड़क बनवाया गया। इसके साथ ही होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर फुगलाणा पंडोरी कद से मुख्लियाणा सड़क बनवाई, जिससे गांव निविसयों को काफी राहत मिली है। डा. राज ने कहा कि भविष्य में भी विकास कार्यों का सिलसिला रुकने नहीं दिया जाएगा तथा जनता की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करके समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। इस मौके पर हलका इंचार्ज हरमिंदर सिंह संधू, मोहन लाल चित्तों, बीसी आयोग के चेयरमैन संदीप सैनी, काकू नंबरदार अत्तोवाल, गुरजीत मोहन कलां, सरपंच मुख्लियाणा ऊषा, कुलदीप कौर भुंगरनी, अमरजीत कौर मुख्लियाणा, विपन ठाकुर फुगलाणा,मक्खन सिंह फुगलाणा, जीत धामी तथा सरपंच सुदेश कुमारी खेड़ा सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान डा. राज ने फुगलाणा, राजपुर भाईयां, माहला बलटोइयां, मखसूसपुर, भेड़ूया, सैदोपट्टी, लिहली कलां तथा जेजों आदि इलाक में गांव निवासियों के साथ बैठकें की और चुनाव प्रचार दौरान आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया।