कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के घर से आकूत धन संपत्ति पकड़े जाने से कांग्रेस की भ्रष्टाचार जे खिलाफ दावों की फूक निकली : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर 9 दिसंबर(BP): पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कांग्रेस जब भी सत्ता में होती है तो भ्रष्टाचार का बोल बाला होता है। इस लिए कहते हैं कि कांग्रेस तथा भ्रष्टाचार का चोली दामन का रिश्ता हैं। अभी तककांग्रेसी सांसद (राज्यसभा सदस्य) श्री धीरज साहू के घर पे इनकम टेक्स द्वारा छापा मारकर 200 करोड़ से अधिक के नोट कब्जे में ले लिए हैं नोटों की गिनती जारी है जो कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त शासन देने के दावों पर एक चपेड़ है।
उन्होंने कहा कि विडम्बना यह हैं कि अभी तक ना तो कांग्रेस पार्टी ने उसके खिलाफ करवाई की हैं और ना ही किसी बड़े कांग्रेसी नेता ने उसके खिलाफ कोई बयान दिया हैं, इससे स्पष्ट है कि लूट के खेल में सभी कांग्रेसी बराबर के हिस्सेदार है। श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद,सचिव पंजाब एस.सी मोर्चा सचिव भाजपा सुरिंदर पाल भट्टी,अरुण तनेजा, संजू खुराना,करनजोत, राहुल आदिया,प्रितपाल आदि ने इस घटना पर भारी अफसोस तथा गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा है कि देश के लोगों के खून पसीने की कमाई किस तरह कांग्रेसी लूट कर अपने घरों में जमा करके रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धीरज साहू का केस तो महज एक नमूना है, बाकियों के पास भी इससे कम संपत्ति नहीं होगी। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार की जमकर आलोचना की तथा कहा की बड़ी हैरानी की बात है कि अभी तक भी कुछ लोग कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए वोट क्यों डाल रहे हैं।