News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हले चरण के ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले हुए संपन्न 6 व 7 सितंबर को होगा ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का दूसरा चरण

हले चरण के ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले हुए संपन्न 6 व 7 सितंबर को होगा ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का दूसरा चरण

होशियारपुर, 04 अप्रैलः(TTT) खेडां वतन पंजाब दियां-2024 ब्लाक स्तरीय खेल के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर मैदान में पसीना बहाया। ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के पहले चरण में जिले के ब्लाक तलवाड़ा, मुकेरियां, टांडा, होशियारपुर-2 व गढ़शंकर के खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इन ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी सर्कल व नेशनल स्टाइल, फुटबाल व खो-खो के खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

ब्लाक तलवाड़ा में फुटबाल अंडर-21 लड़कों में तलवाड़ा पहले स्थान पर रहा। कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-14 लड़कियों में सरकारी कन्या हाई स्कूल पहले स्थान पर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ सीकरी दूसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स के 200 मीटर लड़कियों के मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलाहड़ की पायल पहले व रिद्धि मिन्हास दूसरे स्थान पर रही।

ब्लाक गढ़शंकर में कबड्डी सर्कल अंडर-21 लड़कों के मुकाबलों में पारोवाल पहले स्थान पर रहा। अंडर-17 कबड्डी नेशनल में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर पहले स्थान, शेखोवाल क्लब दूसरे व मानव पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लड़कियों के खो-खो मुकाबले में एस.बी.एस सदरपुर की टीम विजेता रही। ब्लाक होशियारपुर-2 के अंडर-14 लड़कों के फुटबाल मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन पहले, संत कबीर पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह वालीबाल टीम के अंडर-14 व अंडर-17 लड़कियों के मुकाबलों में रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल पहले स्थान पर रहा। लड़कों के एथलेटिक्स 800 मीटर में जोगिंदरपाल पहले, गुरमेल दूसरे स्थान पर रहा। लड़कों की 60 मीटर दौड़ में अरुण कैथवार पहले व विनोद दूसरे स्थान पर रहा।ब्लाक मुकेरियां में अंडर-21 लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में रोजी पहले व डिंपल दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह अंडर-21 लड़कों की 200 मीटर दौड़ में राजवीर सिंह पहले, विनायक दूसरे व दक्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहा। ब्लाक टांडा फुटबाल अंडर-14, 17 व 21 लड़कों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डा पहले स्थान पर रही। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेडां वतन पंजाब दीयां-2024 ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का दूसरा पढ़ाव 6 सितंबर से सात सितंबर तक चलेगा।