

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में ग्रामीण समाज में शिक्षा के सुधार के लिए ‘ग्राम गौरव’ कार्यक्रम के तहत कॉलेज की प्रबंधक कमेटी, सिख एजुकेशनल काउंसिल, प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा आयोजित सरपंच पंच मीट ने अमिट छाप छोड़ी। इस कार्यक्रम में माहिलपुर ब्लॉक के लगभग 155 गांवों के सरपंचों, पंचों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खालसा कॉलेज माहिलपुर जैसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण समाज में दिए जा रहे योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. राज कुमार मुख्य अतिथि थे, जबकि एनआरआई आयोग के पूर्व सदस्य दलजीत सिंह सहोता गणमान्य व्यक्ति के रूप में उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत में परिषद के महासचिव प्रो. अपिंदर सिंह ने उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया तथा खालसा कॉलेज माहिलपुर द्वारा क्षेत्र के विकास में दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी साझा की। कॉलेज प्रिंसिपल डाक्टर परविंदर सिंह ने पंचायत संस्थाओं के पदाधिकारियों को कॉलेज के इतिहास और वर्तमान के बारे में जानकारी दी। शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में महाविद्यालय द्वारा दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1946 से मिशनरी भावना से सक्रिय इस संस्थान के नए सत्र में विद्यार्थियों का स्वागत है। उन्होंने कॉलेज में चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं, सभी श्रेणियों के जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रियायतों तथा अगले सत्र से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधाओं के बारे में भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पंचायत पदाधिकारियों एवं मिशनरी संगठनों के सहयोग से ही शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राज कुमार ने कहा कि खालसा कॉलेज माहिलपुर क्षेत्र के लिए एक बड़ी देन है, जहां से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने देश-विदेश में खूब नाम कमाया है। उन्होंने संगठन के विकास कार्यों के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह के अवसर पर एनआरआई दलजीत सिंह सहोता ने अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया तथा क्षेत्रवासियों को संस्थान के और बेहतर विकास के लिए हर प्रकार का सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिरोमणि बाल साहित्य लेखक बलजिंदर मान, सरदार गुरमीत सिंह कालेवाल फत्तू और हरभजन सिंह नीतपुर ने कॉलेज की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्तियों पर अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्रा लखविंदर कौर, पलविंदर कौर और जय शर्मा ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को कॉलेज प्रशासकों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में मंच संचालन डा. जेबी सेखों ने किया। इस अवसर पर सिख एजुकेशनल काउंसिल के प्रबंधक इंदरजीत सिंह भारटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बैंस, कोषाध्यक्ष विरिंदर शर्मा, जसप्रीत सिंह खरादी, गुरदयाल सिंह कहारपुर, सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डी सिंह सरपंच बिहार, सुखदेव सिंह बोम्बेली, सरपंच कमलदीप कौर, नगर पंचायत अध्यक्ष दविंदर सिंह सैनी, प्रोफेसर जसविंदर सिंह, प्रोफेसर तजिंदर सिंह, डॉ. वरिंदर आजाद सहित कॉलेज के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी, छात्र और बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच और पंचायत सदस्य मौजूद थे। उपस्थित।

