

आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को समाज भलाई मोर्चा द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी का 134वां जन्म दिवस, सरकारी कॉलेज रोड, होशियारपरु में स्थित समाज भलाई मोर्चा के मुख्य दफ्तर में मनाया गया। सबसे पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान श्री दविन्द्र कुमार सरोआ जी ने बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी को श्रद्धा की फूल माला भेंट की संबोधन करते हुए बताया कि आज हम उस रहबर का जन्म दिवस मना रहे हैं जो भारत देश के संविधान निर्माता भारत देश के पहले कानून मंत्री बने बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी ने भारत देश में रहने वाले हर एक नागरिक को संविधान में लिखित रुप में बराबरता के अधिकार ले कर दिये और बताया देश आजाद होने से पहले दलित समाज के साथ उचीं जाति वाले इतनी बेइंसाफी करते थे कि आदमी को आदमी नहीं समझते थे, गरीब वर्ग को पैरों में जूती पहनने का भी हक नहीं था वह भी बाबा साहिब जी ने ले कर दिया था। दविन्द्र कुमार सरोआ जी ने कहा बूट सूट पहनने से हर एक की इज्जत बनती है, पर अगर कोई हमारे रहबर बाबा साहिब डा. अंबेडकर जी के खिलाफ बोले या पन्नू जैसे बोलते है कि बाबा साहिब के बुत तोड़ दिए जाएं फिर बाबा साहिब ने हमें यह भी हक दिया है कि फिर जूती उतारनी भी जरुरी है और बरसानी भी जरुरी है। बाबा साहिब जी ने पूरी दुनिया में ज्ञान का प्रतीक माना गया है। पहले बाबा साहिब जी को पड़ने से रोका जाता था। आज सारी दुनिया बाबा साहिब जी को पढ़ने लग गई है। बाबा साहिब पूरी दुनिया में सब से ज्यादा पढ़ लिखे महापुरुष हुए हैं। जिन्होने एक बूंद भी खून बहाये बिना सब को बराबरी का हक ले कर दिया। सबसे बड़ी ताकत कलम पेन की बताई साथ ही समाज भलाई मोर्चा द्वारा इस समय लड्डू भी बांटे गए तथा बाबा साहिब जी के जन्म दिन की दविन्द्र कुमार सरोआ ने बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के विभिन्न कार्यकर्ता सुरिन्द्र ठाकुर, संजीव कुमार, रविन्द्र हैप्पी, दलवीर, दीपक, मलकीत सिंह, कोशिक अरोड़ा, राजिंदर कुमार, नवीन कथियाल आदि उपस्थित थे

