
होशियारपुर ( TTT) पंजाब सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है और इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग और क्षेत्र की तरक्की सुनिश्चित हुई है। इसके लिए पंजाब सरकार प्रशंसा की पात्र है कि उसने प्रदेश की तरक्की के लिए शानदार बजट पेश किया। यह बात बैकफिको पंजाब के चेयरमैन संदीप सैनी ने बजट का स्वागत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, व्यवसाय में बेहतर सुविधाएं देने एवं बढ़ावा देने के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, उससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने रोजगार के साधन उपलब्ध करने एवं युवा वर्ग को नशों से बचाकर उनकी ऊर्जा को प्रदेश की तरक्की में लगाने के लिए जो नीतियां प्रस्तावित की हैं उनसे युवा वर्ग को अपना भविष्य संवारने की असीम संभावनाएं मिलेंगी। श्री सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से किए अपने समस्त वायदे एक-एक करके पूरा कर रही है और जो लोग इस बजट को प्रदेश विरोधी बता रहे हैं, उनके बारे में जनता पहले ही सब जानती है कि उन्होंने प्रदेश को दोनों हाथों से कैसे लूटा है। लेकिन, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रदेश की तरक्की को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है, जो विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। श्री सैनी ने प्रदेश वासियों को आश्वस्त किया कि वह पंजाब सरकार पर भरोसा रखें और प्रदेश की भलाई एवं तरक्की के लिए सरकार का साथ दें।

