(TTT):आज पंजाब रोडवेज रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन (रजि.) होशियारपुर की महीनावार मीटिंग अवतार सिंह झिंगड़ चेयरमैन की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर आज इस संगठन में नये आये मैंबरों स.खड़का सिंह सब इंस्पैक्टर पंजाब रोडवेज नवांशहर को सम्मानित करके इस संगठन में शामिल किये गये। इस उपरांत चेयरमैन अवतार सिंह झिंगड़, राजिन्द्र सिंह आज़ाद कानूनी सलाहकार, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, श्री शिव कुमार, गुरबख्श सिंह सुपरडैंट कार्यालय सचिव तथा श्री एच.एस. गिल वाईस प्रधान ने अपने संयुक्त ब्यानों में साथियों को जानकारी देते हुये बताया कि मौजूदा सरकार मुलाज़मों के प्रति बहुत बुरूखी है। आज तक केन्द्र सरकार 50 प्रतिशत डी.ए.दे रही है जबकि पंजाब सरकार खाली खजाने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रही है। मुलाज़म/पैन्शनर संगठनों का 6वें पे कमिशन का बकाया पैडिंग पड़ा है। कच्चे मुलाज़मों का पक्का करना एक जुमला है। पुरानी पैंशन बहाल करने के बहाने आप सरकार ताकत में आई थी। मुलाज़म/पैन्शनरों ने फैसला किया है कि इस लोकभा के चुनावों में आप सरकार तथा केन्द्र सरकारक स समर्थन नहीं करेंगी। केन्द्र सरकार ने लोगों के साथ नौकरियां देने का वायदा किया था जबकि कोई भी नौकरी नही मिली। यहां तक कि केन्द्र ने सारे महकमे निजी हाथों में दे दिये हैं। आम जनमा दोनों सरकारों से दुखी हुई बैठी है।
इस मीटिंग में गुरबख्श सिंह, अवतार सिंह, दर्शन सिंह ढाडा एन.आर.आई, राजिन्द्र सिंह गिल, हरदियाल सिंह, सरवण सिंह यार्ड मास्टर, जगजीत सिंह, सोहन लाल, शिव लाल, रत्न सिंह, महिन्दर कुमार, गरीब दास, जगदीश सिंह इंस्पैक्टर, जैराम भाटिया, बाल कृष्ण, हरदीप सिंह, हरमेश कुमार, दयाल सिंह, कुलदेव सिंह, खड़का सिंह, बलजीत सिंह, मुख्तियार सिंह, कमलजीत मिन्हास, करनैल सिंह अजड़ाम, मनमोहन सिंह वालिया, कुलभूषण सिंह भी उपस्थित थे।
अन्त में ज्ञान सिंह भलेठू ने जानकारी दी कि अगले महीने मीटिंग 11 जून, दिन मंगलवार, बस स्टैंड में होगी तथा मीटिंग में हाज़िर साथियों का धन्यवाद किया।
पंजाब सरकार खाली खजाने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रही है:अवतार सिंह झिंगड़
Date: