2 महीने से क्षेत्रवासी जूझ रहे समस्या से नहीं हुआ समाधान, कई बार बच्चे भी गिर चुके गंदे पानी के गड्ढे में।

Date:

2 महीने से क्षेत्रवासी जूझ रहे समस्या से नहीं हुआ समाधान, कई बार बच्चे भी गिर चुके गंदे पानी के गड्ढे में।

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने के साथ साथ आने वाले चुनाव में भी बहिष्कार करेंगे।

(TTT) कृपाराम की गली जीण माता मंदिर इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से लाइन खुदवाई तो अधिकांश लोगों के घरों के नलों के कनेक्शन कट गए। इनके अलावा जेसीबी मशीन से सीवर लाइन के कनेक्शन भी कट गए। जिसके चलते उनके घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों पर फैल रहा है। इनके अलावा पीने के पानी की सप्लाई आते ही घरों में पानी जाने की बजाए गली व सड़कों पर पानी फैल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है। इसके विरोध में इलाके के लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ठेकेदार ने उक्त इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन डालनी थी। पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने मजदूरों से लाइन की जगह खुदवाने की बजाए जेसीबी से लाइन की जगह खुदवा ली। जिसके चलते उनके घरों को जाने वाले पानी के कनेक्शन कट गए। अब उनके घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। इसी तरह सीवर के कनेक्शन भी कट गए है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों पर फैल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके पानी के कनेक्शनों को इसी तरह से काटा गया था। उस वक्त उन पर कनेक्शन जुड़‌वाने के लिए अतिरिक्त खर्चा वहन करना पड़ा था। अब भी उनको कनेकशन जुड़वाने के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने के साथ साथ आने वाले चुनाव में भी बहिष्कार कर सकते है। उन्होंने कहा कि अब सप्लाई आते ही सारा पानी सड़कों पर बहने लगता है। इस दौरान अनेक लोग मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में माइंड मैराथन: कॉमर्स क्वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

होशियारपुर 3 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर...

विकसित भारत का बजट–निपुण शर्मा 

होशियारपुर 1फ़रवरी (बजरंगी पांडेय ):मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में...

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में बसंत पंचमी का पर्व...

श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में उपनयन संस्कार का आयोजन

होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडेय ):श्री सनातन धर्म सभा...