भारी खर्च करके लगाए जिन झण्डों पर वाहवाही लूटी आज उनके खम्बे वीरान खड़े मुंह चिड़ा रहें हैं : तीक्ष्ण सूद
कहा : सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाए जा रहें प्रोजेक्ट एक के बाद एक फ्लॉप साबित हो रहें हैं।
होशियारपु र (2 अगस्त) (TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रभात चौंक तथा एसडीएम चौंक में लगाए गए राष्ट्रिय ध्वजों जिस के आधार पर स्थानीय मंत्री श्री जिम्पा ने खूब वाहवाही लूटने का प्रयास किया था के गायब होने पर आश्चर्य तथा दुःख प्रकट किया हैं। उन्होंने कहा कि श्हर के महत्वपूर्ण स्थानों पर जब यह दो उचे राष्ट्रिय ध्वज लगाए गए थे तो उन्हें होशियारपुर की शान बढ़ा ने वाला काम कहा गया था तथा इन पर जनता की कमाई के लाखो रुपए भी खर्च किये गए थे। उन्होंने कहा कि अब काफी समय से दोनों ही राष्ट्रिय ध्वज गायब हैं तथा वीरान खम्बे ही मौके पर खड़े मुंह चिड़ाते दिखाई दे रहें हैं। राष्ट्रिय झण्डा मात्र कपड़े का टुकड़ा नहीं होता इसके साथ देश तथा हर एक नागरिक का मान-सम्मान जुड़ा
होता हैं , जिसकी ना ही मंत्री जी को परवाह हैं तथा ना ही प्रशासन को। श्री सूद ने कहा कि यह पहला मौका नहीं हैं कि झूठी वाहवाही के लिए जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा हैं इस से पहले भी धोबीघाट के नजदीक बनाए गए इको पार्क पर भी लाखो रुपए खर्च किये गए परन्तु अब वहां पर झाड़ियों तथा कूड़े के ढेरों के इलावा कुछ नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कोई भी बड़ा विकास कार्य नहीं कर रहीं हैं तथा ना ही सरकार से फण्ड प्राप्त हो रहें है। जहां तक कि गलियों, सड़को की मुरमत भी नहीं हो रही जिसके कारण शहरवासी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत इन त्रुटियों की तरफप्रशासन को ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर यशपाल शर्मा, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, नवनीत भाटिया लकी आदि भी उपस्थित थे।