
होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने भारत सरकार द्वारा पास किए गए वक्फ बिल से देश में लोकतंत्र मजबूत होगा और यह इसमें मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने स्थापना दिवस से पहले देशवासियों को एक और उपहार दिया है, जिसका हर भारतीय स्वागत कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बिल पास होने से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के हाथ बंध जाएंगे और जो लोग इसके असली हकदार होंगे उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से देश की अखण्ता और एकता को मजबूत करने के लिए जो अहम कार्य करने का वायदा किया था उसे वह एक-एक करके पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से देश विरोधी ताकतें और देश के भीरत बैठे अलगाववादी लोग बेचैन हो उठे हैं तथा उनकी दुकानदारी अब पूरी तरह से खतरे में हो गई है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह केन्द्र सरकार का साथ दें ताकि देश के भीतर एवं बाहर बैठी देशविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

