भव्य चौंकी का निमंत्रण पत्र संस्था पदाधिकारियों ने खाटू श्याम जी को पहुंचाया, सालासर बाला जी दरबार भी पहुंचे।
होशियारपुर 16 फरवरी (बजरंगी पांडेय):विकास कुमरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1 मार्च को दशहरा मैदान में होने वाली खाटू श्याम जी की दूसरी 1 मार्च को भव्य चौंकी और 29 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा जो होने जा रही है उसका निमंत्रण पत्र खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी को राजस्थान में जाकर भगवान को निमत्र्ण देते विकास कुमरा वेलफेयर सोसायटी के सदस्य। मौके पर मौजूद कुमरा ने बताया की चौंकी में रेशमी शर्मा और सुरभी चतुर्वेदी जयपुर से आकर अपनी हजारी भरेंगे और भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली जाएगी ।इस मौके पर मनोज कुमार , रघु बग्गा , माणिक जैन , दीपक शर्मा , दीपक जैरथ , गौरव गुप्ता , हैरी कुमरा , साहिल चुंबर अन्य उपथित थे।I
भव्य चौंकी का निमंत्रण पत्र संस्था पदाधिकारियों ने खाटू श्याम जी को पहुंचाया, सालासर बाला जी दरबार भी पहुंचे।
Date: