होशियारपुर 1 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ): बी.जे.पी. लोकल बॉडी सैल पंजाब के अध्यक्ष के.के.मल्होत्रा के होशियारपुर में पहली बार आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाब लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के वाईस प्रधान कर्मवीर बाली को प्रमाण पत्र दिया गया और डा. प्रवीण कुमार को शहरी अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हे बधाई देते हुए के.के. मल्होत्रा ने पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिये और कहा प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी जी को अब की बार 400 पर सीटों के लिए दिन रात एक कर दें। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा होशियारपुर लोकसभा सीट को भारी बहुमत से जिताने के लिए लोकल बॉडी सैल के कार्यकर्ता दिन रात तन-मन-धन से कार्य करेंगे और लोकल बॉडी सैल अहम भूमिका निभायेगी। कर्मवीर बाली ने कहा देश में क्रांतिकारी कार्य करके प्रधान मंत्री नरिन्द्र मोदी जी ने जो कार्य किए हैं जनता उन्हे भूली नहीं है और आगे भी उन्हे 400 के पार एतिहासिक जीत दिला कर नरिन्द्र मोदी से और क्रांतिकारी कार्यों की उम्मीद पूरी करने के लिए सहयोग को तैयार बैठी है। विपक्ष समय पर इक्कठा अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करते के लिए होता है न कि देशहित के लिए। नरिन्द्र मोदी जी को महत्वकांक्षा नहीं है वो तो सिर्फ देशहित के लिए कार्य कर रहे हैं। देश की जनता फैसला करेगी उन्हे देशहित की जरुरत है या अपनी महत्वकांक्षा वालों की। इस अवसर पर नीरज शर्मा, नरिन्द्र कुमार, प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, भोला रानी, विजय कुमार, नरेश कुमार, मीना कुमारी आदि उपस्थित थे।
विपक्ष समय पर इक्कठा अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करते के लिए होता है :कर्मवीर बाली
Date: