पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद धर्मपाल सभरवाल के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान से संस्कार ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय : तीक्ष्ण सूद
कहा : मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर जताया रोष :
होशियारपुर ( 23 सितम्बर)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में गढ़दीवाला से दो बार विधायक , मंत्री तथा पंजाब से राज्य सभा सदस्य रहे श्री धर्मपाल सभरवाल जिनकी मौत 20 सितम्बर को हो गई थी तथा 22 सितम्बर को हुए उनके संस्कार के मौके पर राजकीय सम्मान ना दिए जाने को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुए सरकार की इस कारगुजारी की घोर निंदा की है। रोष स्वरूप श्री सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान को पत्र लिख कर कहा हैं कि पुरानी प्रचलित परंपरा के अनुसार किसी भी पूर्व विधायक, मंत्री या पूर्व सांसद की मृत्यु पर स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप रीत भेंट की जाती हैं तथा पुलिस गारद द्वारा सलामी दी जाती हैं परन्तु श्री धर्मपाल सभरवाल जो कि अनसूचित जाती से सम्बंधित हैं तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं उनके संस्कार के समय ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मृतक देह पर रीत भेंट करने पहुंचा तथा ना ही पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गई। इससे उनके सम्बधियो जानकारों तथा शहरवासियों में भारी रोष हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि श्री धर्मपाल सभरवाल क्योंकि अनुसूचित जाति से संबंधित भाजपा के नेता थे इसलिए उनके मामले में भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि मृत्यु के मौके पर जब भी भेदभाव की बाते सामने आती हैं तो उस से घटिया और कुछ नहीं हो सकता। श्री सूद ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मामले में उचित करवाई करने की भी मांग की हैं।