पंजाब प्रदेश में खेलों के प्रति नोजवानो को उतसाहित करना समय की जरूरत : कमलजीत कोलार

Date:

गांव डफ़्फ़र में दो दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट अमिट यादें छोड़ता हुआ समाप्त हुआ

गढ़दीवाला 12 जून :(योगेश गुप्ता) गांव डफ़्फ़र में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे व आखरी दिवस का आयोजन संदीप सिंह सोनू डफ़्फ़र व क्लब प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलवीर सिंह सहोता व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कमलजीत सिंह कुलार रसूलपुर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल ने किया । आज इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ढोलवाहा क्लब और बस्सी जलाल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ढोलबाहा क्लब प्रथम रहा, जिसे आयोजकों ने 21 हजार व ट्राफी , इसी प्रकार बस्सी जलाल की टीम को 15 हजार व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

इसी प्रकार तीसरे नंबर पर लिट्टा की टीम को 3100 तथा चौथे नंबर पर असलपुर की टीम को 2100 की राशि से पुरस्कृत किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच साब्बी लिट्टा को एलईडी व बेस्ट बैट्समेन सिद्धांत ढोलबाहा व रजत खलबाना को पंखा व बेस्ट बॉलर काका बस्सी जलाल व बबलू रेरू को पंखा देकर सम्मानित किया गया । मुख्यअतिथि कमलजीत सिंह कुलार रसूलपुर ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब में खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना समय की मुख्य जरूरत है।

युवा हमारे देश की रीढ़ हैं और उन्हें नशे से दूर रहकर खेलों पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ सरपंच भूपिंदर सिंह रापुर, स. संजीव सिंह कोई सर्किल अध्यक्ष कंडी शियद, सर्कल प्रधान बलविंदर सिंह चिपडा शियद, संदीप सिंह सोनू डफर, दविंदर पाल सिंह ढोलोवाल, कुलवीर सिंह सहोता, सरपंच हरदीप सिंह डफर, हरदीप सिंह, बलजोत सिंह, अमन दीप सिंह, पवी सहोता, जुगराज सिंह, अमित सिंह, तनवीर चिंटू, युवराज सिंह, कमेंटेटर पगत सिंह मांगर, अरमान सिंह डफर, गुरप्रीत सिंह,लक्की राय बाहला आदि मौजूद रहे।

फोटो: विजेता टीमों को पुरस्कार बांटते सू कमलजीत सिंह कुलार व अन्य।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...