शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा (रजि.) जि़ला होशियारपुर द्वारा सैशन चौंक में राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज सभा के प्रधान बलवीर सिंह हीर पंजगराईं द्वारा फहराया गया

Date:

होशियारपुरः 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा (रजि.) जि़ला होशियारपुर के प्रधान श्री बलवीर सिंह हीर पंजगराईं ने सैशन चौंक होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस शुभ अवसर पर भारी संख्या देश प्रेमी शामिल हुये। श्री बलवीर सिंह हीर पंजगराईं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान जो कि भारत रत्न डॉ. बी.आर.अम्बेडकर जी का लिखा हुआ था, लागू हुआ था, जिसमें सभी वर्गों को समाजिक तथा आर्थिक तौर पर एक समान अधिकार दिये गये थे तथा इस संविधान के मुताबिक हमारा देश बुलंदियों पर पहुंचा है।

इस अवसर पर  श्री चरनजीत सिंह भलेठ महासचिव, बी.आर.बद्धण सीनियर वाईस प्रैज़डैंट, जसविन्द्र सिंह मुख्य सलाहकार, कश्मीरी लाल कैशियर, गुरमंख सिंह भारद्धाज मुख्य कैशियार, ओम प्रकाश लुथरा, हरविंदर सिंह, हरभगवान, दिलबाग सिंह झम्मट, हरविन्द्र कुमार नम्बरदार, गुरदेव सिंह, दलवीर सिंह भटराणा, गुरमेल सिंह शेरगढ़, राजिन्दर कुमार शेरगढ़, अनिल झिम्म, गुरपाल सिंह, अमर सिंह, सुशील ढांडा, सरवण सिंह, मदन सिंह, गुरदेव राज, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह नसराला आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...