दस साल की कैद काटकर आए भाई के हत्यारे को मौत के घाट उतार लिया बदला

Date:

दस साल की कैद काटकर आए भाई के हत्यारे को मौत के घाट उतार लिया बदला

गांव गोहलणी में रात को युवक की तेजधार हथियारों और किरपाणों से की हत्या

नंगल 14 सितंबर (अमन भांवरा): नंगल के साथ लगते गांव गोहलणी में हुई खूनी वारदात में 10 साल की कैद काट कर आए एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का वातावरण है। नंगल के डीएसपी सतीश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गोहलणी गांव के एक हास्पिटल में करीब 10 लोगों के साथ पहुंचे प्लासी गांव के बिक्का ने किरपानों के साथ मनजिंदर सिंह बग्गी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहलणी गांव में एक अस्पताल में उपचाराधीन रजनी के पति मनजिंदर सिंह बग्गी पर कुछ लोगों ने हमला किया है। इसके बाद गंभीर हालत में मनजिंदर सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि मनजिंदर सिंह के कंधे पर गोली भी लगी है, जिसकी पुरी जानकारी पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही चलेगी। उन्होंने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है ।

देखते ही देखते अस्पताल हुआ खून से लाल

अस्पताल को खून से लथपथ कर दिया। किरपानों के साथ किए गए हमले के बाद अस्पताल में चारों तरफ खून ही बिखरा नजर आ रहा था।
उन्होंने बताया कि मृतक मनजिंदर सिंह की पत्नी रजनी के ब्यानों पर प्लासी गांव के बिक्का के साथ वारदात में शामिल छह लोग सहित तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है

यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है, मनजिंदर हत्या के आरोप में 10 साल की कैद काटकर आठ महीने पहले ही घर आया था।
बताते चले की खबर लिखे जाने तक आरोपित पकड़े नहीं गए हैं। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तारियों के लिए दबिश शुरू कर दी गई है। कार्रवाई में सीआइए स्टॉफ के अलावा श्री आनंदपुर साहिब तथा नंगल के थाना प्रभारी की टीम आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है । जल्द आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।

 

         

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 24.01 .2025  सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार व जिला...

6वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

डिप्टी कमिश्नर ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट से...