
आतंकवाद की जननी अब बांझ होकर रहेगी: निहंग सिंह जत्थेबंदिययां….पहलगाम पर आतंकी हमले का किया विरोध, डटकर खड़े हैं प्रधानमंत्री जी के साथ

(TTT) अमृतसर, 30 अप्रैल: पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की तरना दल की अलग अलग जत्थेबंदियों की ओर से सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर किया गया कायराना हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आतंकियों में इतना ही दम है तो वह छुपकर वार न करें सामने से आए, हम करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। आज यहां भारी इकट्ठ के दौरान सामूहिक रूप से संबोधित करते हुए बाबा मेजर सिंह मुखी पंथ अकाली दशमेश तरना दल, बाबा बलदेव सिंह वल्लाह मुखी बाबा जीवन सिंह तरना दल, बाबा परगट सिंह मुखी बाबा मान सिंह तरना दल, जितेंद्र पाल सिंह गोलू सह संयोजक विरसा संभाल मंच, संतोख सिंह गुमटाला महासचिव समूह निहंग सिंह जत्थेबंदियां तरना दल ने यह बात कही।
उन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि धर्म पूछकर कत्ल किया जाना, यह आतंकियों की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज तक जिसने भी भारत को ललकारा उसका अंजाम बुरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आतंकवाद को जोरदार तरीके से जवाब देंगे और हमें पूरा विश्वास है कि पहलगाम में मारे गए भारतीयों को वह अवश्य न्याय दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम सब निहंग सिंह जत्थेबंदिया देश के साथ खड़ी है। देश पर कोई भी विपदा आती है तो पहले उन्हें हमसे निपटना होगा। हम देश की सीमा पर सैनिकों के साथ खड़े हैं। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े हैं। हम श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करते हैं कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आगे बढ़े हम सब आपके साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की जननी का अब बांझ होना तय है क्योंकि हो देशवासी एकजुट हो गए हैं।

