News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

श्री भगवान परशुराम सेना एंव हिन्दू संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

होशियारपुर 24 सितंबर (बजरंगी पांडेय) :श्री भगवान परशुराम सेना एंव हिन्दू संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आशुतोष शर्मा ने कहा कि कनाडा के पी. एम. जस्टिस ट्रूडौ द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाना उनकी भारत के प्रति मानसिकता को और खालिस्तान के प्रेम को दर्शाता है जिस की जितनी निंदा की जाये कम है जिसने उनके पिता और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियरे इलियट ट्रूडो की याद भी दिला दी है जिन्होंने खालिस्तानी समर्थकों को शरण दे कर कनाडा को मुश्किल में डाल दिया था। इसकी वजह से कनाडा पर भीषण आतंकी हमला भी हुआ, बब्बर खालसा के आतंकी तलविंदर सिंह परमार ने टोरंटो से लंदन जा रहे विमान को उड़ा दिया था. जिसमें 329 यात्री मारे गए जिनमें से 280 कनाडा के रहने वाले थे। परंतु खालिस्तान समर्थको पर कारवाई करने की बजाये उन्हें शरण दी ।

भारत द्वारा निरंतर कारवाई की मांग की गई। शर्मा ने कहा कि कनाडा के पी. एम. जस्टिस ट्रूडौ के बयान से खालिस्तानी समर्थकों के हौसले बुलंद कर दिये जिस के परिणाम स्वरुप भारत में 2019 से प्रतिबंधित कनाडा के खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु ने भारतीय मूल के हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. संगठन ने कहा कि भारतीय मूल के हिंदू कनाडा छोड़कर चले जाएं  जिस पर अभी तक कनाडा के पी. एएम. जस्टिस ट्रूडौ चुपी सादी हुई है। शर्मा ने भारत सरकार से अपील की कि कनाडा में बसे हिंदुओं की सुरक्षा के लिये विश्व स्तर पर कड़े कदम उठाये क्यूँ की पहले भी हिन्दू मंदिरों पर हमले की बात सामने आयी थी और भारत के तिरंगे के अपमान पर भी कनाडा की सरकार द्वारा कोई भी कारवाई देखने को नहीं मिली थी। जल्द ही सेना द्वारा भारत सरकार को इस सन्दर्भ में माँग पत्र सौंपा जायेगा । इस अवसर पर एडवोकेट रमन मेहता, सलाहकार पंकज बेदी, भवानी नगर के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, सलाहकार राजीव शर्मा, वरुण पंडित, वीर शर्मा, अर्जुन पंडित, विवेक शर्मा, संजय शर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।