होशियारपुर 5 फरवरी (बजरंगी पांडे) :आज शिरोमणि श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन प्रबंधक कमेटी की बैठक शेरगढ़ वाईपास शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा रजि. होशियारपुर के मुख्य दफ्तर में हुई। इस बैठक की प्रधानगी श्री बलवीर सिंह हीर प्रधान ने की। बैठक में दिनांक 23 फरवरी 2024 को शहर होशियारपुर में सतगुरु रविदास जी के 647वें जन्म दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा होशियारपुर जिले की सभी रविदास सभायें, वालमिकी सभायें, आंबेडकर सभायें तथा अन्य सभाओं को भी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया है। शोभा यात्रा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे तथा धूम-धाम से शोभा यात्रा शांति पूवर्क निकाली जायेगी। बैठक में बलवीर सिंह प्रधान, जगदीश चन्द बद्धन प्रधान, सुरिन्द्र सिंह संधू चेयरमैन, चरणजीत सिंह भलेट, बी.आर. बद्धन, राम किशन, हरविंदर सिंह, तिलक राज विरदी, हरभगवान, गुरमुख सिंह भारद्वाज, कैप्टन ज्ञान चन्द, ओ.पी. लुथरा, रामजीदास, बलविंदर सिंह आदि ने भाग लिया।
शिरोमणि श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन प्रबंधक कमेटी की बैठक, मुख्य दफ्तर में हुई
Date: