
सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग के साथ शहीद भगत सिंह जी, शहीद सुखदेव जी तथा शहीद राजगुरू जी का शहीदी दिवस मनाया गया। समारोह की शुरूआत प्रो. विजय कुमार तथा स्टाफ मैंबरों की ओर से उनको श्रद्धांजलि देकर की गई।प्रो. विजय कुमार ने इस अवसर पर शहीदों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आज जो हम आज़ादी प्राप्त करके आज़ाद हुये हैं तथा खुशियों की जि़न्दगी गुज़ार रहे हैं तो यह सब उनके कारण ही संभव हो सका है। इसलिये हमारा फजऱ् बनता है कि हम उनके द्वारा दी हुई कुर्बानी को हमेशा याद रखें तथा उनके प्रति बनते फजऱ् को ईमानदारी के साथ निभायें तथा उनके पारिवारिक मैंबरों के प्रति बनते फजऱ् को बाखूबी निभाये। उनके आदर्शों तथा सिद्धान्तों पर चलते हुये समाज तथा देश की सेवा करें। प्रो. रणजीत कुमार ने भी उनके प्रति अपने विचार पेश करते हुये उनकी महानता के बारे में बताया।
इस अवसर पर छात्रा खुशबू तथा चमनदीप कौर ने पोस्टर बनाकर सहयोग दिया। छात्रा शैलजा शर्मा, करूणा कुमारी, नेहा तथा विद्यार्थी माधव ने कविताओं तथा विचारों के माध्यम द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनकी याद में प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उनके शहीदी दिवस पर कॉलेज में पैदल यात्रा की जिसमें भारत माता की जै ! इन्कलाब जि़न्दाबाद ! वन्दे मातरम! के नारे लगाये जा रहे थे। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार के साथ प्रो. हरजिन्दर सिंह, प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. अरूण शर्मा, प्रो. नीति शर्मा, प्रो. कुलविन्दर कौर, प्रो. भाग्यश्री, प्रो. अरूण कुमार, मि. निर्मल सिंह के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया।
