‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है: डॉ. स्वाति
सिविल अस्पताल होशियारपुर में रिलायंस फाउंडेशन होशियारपुर के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया
होशियारपुर 29 सितंबर 2024 (TTT) स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीनियर मेडिकल अफ़सर इंचार्ज सिविल अस्पताल होशियारपुर डॉ. स्वाति के कुशल नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के दौरान आज सिविल अस्पताल होशियारपुर पुर में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम के तहत रिलायंस फाउंडेशन होशियारपुर के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ. तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर श्रीमती रमनदीप कौर, मैट्रन शशि बाला, नर्सिंग सिस्टर सुषमा, कुलराज कौर, रंजीत कौर स्किंदर कौर के अलावा रिलायंस फाउंडेशन होशियारपुर के साईट अध्यक्ष श्री राजेश अरोड़ा, एचआर प्रमुख श्री अविनाश कुमार, श्री प्रवीण जॉली, श्री अमित रॉय, डॉ. मनजिंदर, श्री भूपिंदर, श्री केहर सिंह, श्री मोहनलाल, मिस कल्याणी, मिस गीतिका के इलावा रिलायंस के 100 के क़रीब कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ. स्वाति ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और कूड़ा-कचरा रहित स्वच्छ वातावरण बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करना है ।सेहत विभाग के निर्देशानुसार अस्पताल में नियमित सफाई की जाती है। आज इस अभियान के तहत रिलायंस फाउंडेशन ग्रुप ने अस्पताल के विभिन्न स्थानों और खाली जगहों की सफाई की।रिलायंस फाउंडेशन के सदस्यों ने जहां आवश्यक हुआ वहां जेसीबी से सफाई भी की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से हम कई बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की साफ-सफाई से लोगों का स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति विश्वास बढ़ता है और अच्छे वातावरण में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं।
अधिक जानकारी साझा करते हुए डॉ. स्वाति ने बताया कि इस अभियान के तहत अस्पताल के दर्जा चार कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके सभी मेडिकल टेस्ट भी किए गए।
रिलायंस फ़ाउंडेशन के साईट प्रेसिडेंट श्री राजेश अरोड़ा जी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” से जुड़ना चाहिए और अपने घरों, आसपास और कार्यालयों की सफाई में योगदान देना चाहिए।हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए।