
होशियारपुर (15 मार्च) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पंजाब में कानून व्यवस्था की बदहाली से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं व डर के माहौल में दिन कटी कर रहे है। नित्य प्रति दिन गोलियां चलने, कत्लों, डकैतियों तथा फिरौतियों की बारदातें हो रही है। स्थिति सरकार के बस में ना होने के कारण ऐसी घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।हिंदू मंदिरों पर हुए ग्रेनेडों से हमलों ने साबित कर दिया है कि अब पंजाब की कानून व्यवस्था पंजाब सरकार के बस में नहीं है, इस लिए केंद्र सरकार को तुरंत उसे बर्खास्त करके पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ताकि लोगों की जान व माल की रक्षा हो सके तथा पुनः शांति स्थपित की जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ता के दो केंद्र होने के कारण भी पुलिस की जवाबदेही बंटी हुई हैं। मंदिरों पर ग्रेनेडों के हमलों की घटनाओं से प्रतीत होता है कि सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए लोगों का ध्यान बांटना चाहती है जो कि घोर चिंता का विषय है आज सायं होशियारपुर में भी कांग्रेसी नेता के घर पर गुंडा तत्वों द्वारा फायर किए जाने की श्री सूद ने घोर निंदा की है तथा इसे सरकार की एक और नाकामी बताया है ।
