News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

100 साल पहले 10 लाख में हुई तैयार, अंग्रेजों की बनाई आखिरी इमारत,आज हिमाचल की है पहचान

100 साल पहले 10 लाख में हुई तैयार, अंग्रेजों की बनाई आखिरी इमारत,आज हिमाचल की है पहचान

(TTT)शिमला खूबसूरत शहर होने के साथ साथ ऐतिहासिक इमारतों का शहर भी है. यहां की इमारतें अपने आप में एक अलग इतिहास और रोचक कहानी समेटे हुए है. ब्रिटिश शासन के दौरान बने सभी भवन अपने आप में ऐतिहासिक है. यह भवन आजादी से पहले ब्रिटीश शासन काल तो आजादी के बाद देश के कई ऐतिहासिक फैसलों के गवाह रहे है.इन सभी भवनों में शिमला का काउंसिल चैंबर भी शामिल है. जो मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का हिस्सा है. यह भवन पहले भारतीय स्पीकर के चुनाव का गवाह रहा है, तो वहीं पंजाब के कुछ विधानसभा सत्र भी यहां आयोजित किए गए है|