स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है : जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया

Date:

स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है : जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गुड़, शक्कर , पनीर, केक, चायपत्ती सहित 6 नमूने भरे गये

होशियारपुर 20 नवंबर 2024 (TTT) माननीय कमिश्नर फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब डा अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिले में लोगों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा होशियारपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा रही है।इसी के चलते जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा

अधिकारी मुनीष सोढ़ी और उनकी पूरी टीम ने जिला होशियारपुर के टांडा क्षेत्र और साथ लगते क़स्बा खुड्डा कुराला में चेकिंग की।इस दौरान टांडा में जालंधर रोड पर स्थित रेस्तरां की जांच की गई और वहाँ से केक का एक नमूना और पनीर के दो नमूने लिए गए। रेस्तरां कर्मियों को भोजन बनाते और परोसते समय दस्ताने और टोपी पहनने का निर्देश दिया गया। यहीं पर किराना दुकान की चेकिंग के दौरान चायपत्ती का सैंपल लिया गया।इस के बाद टीम ने खुड़ा कुराला में गुड के बेलने की चेकिंग की तथा वहाँ से गुड और शक्कर के दो सैंपल लिए गये। बेलने के मालिक को शुद्धता तथा साफ़ सफ़ाई की हिदायत की गई ।टीम ने कुल 6 नमूने लिए, जिन्हें निरीक्षण के लिए फूड लैब खरड़ भेजा गया है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. जतिंदर भाटिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दुकान में एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...