
सुरेवाल, 2 अप्रैल (संवाददाता): नई शिक्षा नीति के अनुरूप और अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से सुसज्जित डी. ए. वी. मॉडल स्कूल, सुरेवाल ने अपने नए शैक्षणिक सत्र की भव्य शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय ने गांव के भीतर ही सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया।


विद्यालय में उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधाएं
डी. ए. वी. कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार और सचिव आर. एम. भल्ला के कुशल मार्गदर्शन में संचालित यह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल अमनजीत कौर ने कहा कि विद्यालय का समर्पित और परिश्रमी शिक्षण स्टाफ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए पूरी तरह तत्पर है।
प्रवेश प्रक्रिया एवं आधुनिक संसाधन
विद्यालय में प्री-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। छात्रों को न केवल श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि उनके खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए भी आधुनिक संसाधन प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनका संपूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास संभव हो सके।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर डी. ए. वी. कॉलेज प्रबंधक समिति के सेक्रेटरी प्रो. आर. एम. भल्ला, सेक्रेटरी मुफ्फसिल स्कूल प्रो. सी. वी. अरोड़ा, शरणजीत सैनी, गौतम मेहता, हरीश चंद्र, डॉ. राजीव शर्मा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, प्रिं.डॉ.विनय शर्मा जी डी.ए.वी कॉलेज,सुरेवाल के सरपंच हरिंद्र कुमार, सरदार जसविंदर सिंह, बक्शीश सिंह, मोहिंदर सिंह राणा, गुरदेव चाबा और कमल सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने विद्यालय की शिक्षा के प्रति समर्पित प्रयासों की सराहना की और इसे क्षेत्र के विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश दिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें।
📷 फोटो: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथि।
