
होशियारपुर ( 26 मार्च) भगवंत मान सरकार के आज विधानसभा में पेश किए गए चौथे बजट को भाजपा ने खोखला करार दिया है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा,जिला सचिव धीरज ऐरी,जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि पंजाब की खोखली सरकार की तरह उनका बजट भी खोखला साबित हुआ।पंजाब की जनता को एक बार फिर से मूर्ख बनाने की असफल कोशिश मान सरकार द्वारा की गई है।शर्मा ने कहा कि मान सरकार ने सत्ता में आने के बाद फ्री योजनाओं को चलाकर राज्य की हालत खस्ता कर दी है। कई सरकारी विभाग घाटे में चल रहे हैं। उसे घाटे से बाहर निकालने के लिए सरकार के पास कोई योजना इस बजट में नहीं थी।
पंजाब सरकार ने बजट तो पेश किया,लेकिन हकीकत में खजाना खाली है। मान सरकार ने टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की है,जबकि यह योजना केंद्र सरकार की है। केंद्र सरकार की स्कीम के तहत राज्य सरकारों से लीज पर जमीन ली जाएगी और पैसा केंद्र सरकार लगाएगी। जबकि पंजाब सरकार अपनी किसी भी योजना को सही तरीके से लागू नहीं कर पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूट रही है।
महिलाओं को 1000 रुपए महीना और किसानों को चुटकी बजाते एमएसपी देने समेत अनेकों गारंटियां फुलकारी से सजे बजट फाइल में से गायब थी। वित्त मंत्री चीमा के हाथ में बजट बेशक फुलकारी से सजाया गया था लेकिन उसके अंदर पंजाब की जनता के लिए कुछ भी नहीं था।जोकि पंजाबियों से सरासर धोखा है।


