
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार अपनी किसी भी योजना के लिए किसी भी मंदिर से कोई पैसा नहीं लेगी। यह बात उन्होंने आज मंडी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही। मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट कहा कि मंदिरों से जुड़ा भाषा एवं संस्कृति विभाग उनके पास ही है और वे स्पष्ट कह रहे हैं कि किसी भी सरकारी योजना के लिए मंदिरों से पैसा नहीं लिया जाएगा।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंदिरों के पैसों का पहले सीएम राहत कोष और आपदा या किसी अन्य परिस्थिति में किया जाता रहा है, लेकिन इसके अलावा इन पैसों का कहीं और कोई इस्तेमाल नहीं होगा। कानूनों के तहत मंदिर या ट्रस्ट अपनी इच्छा से किसी गरीब की मदद कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें स्वयं निर्णय लेना होता है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा द्वारा किया जा रहा दुष्प्रचार है, लेकिन भाजपा को इससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला।


