
गलत तालीम देने वाले मदरसों को बंद करे सरकार – जावेद खान
आज शिवसेना समाजवादी पार्टी की एक हंगामी मीटिंग कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में होशियारपुर में हुई। मीटिंग में जावेद खान ने उत्तर प्रदेश के बहराईच में माता जी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव करने की घटना की कड़ी निंदा की । उन्होने कहा कि ऐसा करके उपद्रवियों ने देश का माहोल खराब करने की कोशिश की है जिसे शिवसेना समाजवादी पार्टी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। जावेद खान ने कहा कि जब भी हिन्दुओं का कोई त्योहार आता है तो कुछ शरारती तत्व साजिश कर देश का माहोल खराब करने की कोशिश करते हैं। इस का असर पंजाब के आपसी भाईचारे पर भी पड़ता है। इस्लाम के नाम पर इस प्रकार की हिंसा कर यह शरारती तत्व इस्लाम का नाम बदनाम कर रहे हैं। यह लोग मदरसों से गलत तालीम हासिल कर हिन्दु-मुस्लिम एकता को नष्ट करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि अगर मदरसों ने ऐसी तालीम ही देनी है तो उन्हे फौरन बंद कर दिया जाना चाहिए । उन्होने मुख्यमंत्री योगी से अपील की कि इस धटना के पीछे जिनका भी हाथ है उनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जाये। इस अवसर पर बिट्टू लंगेरी, मनी ठाकुर, संदीप कुमार, राहुल ठाकुर, लाडी, मोहित शर्मा, अजय शर्मा, दीपक वर्मा, राजू, जग्गा, जगतार, दीप सिंह, यशपाल शर्मा, हरविंदर सिंह, हैप्पी, कालू, मोंटी, काकू , रवि कुमार, मनीष, संदीप सूद, पिंकेश्वर राये तथा भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।

