वी.डी.ओ द्वारा पंचायती विभाग में करोड़ो के घपलों  को रफा-दफा करने की तैयारी में सरकार : तीक्षण सूद

Date:


होशियारपुर ( 22 मार्च) पिछले कुछ दिन से वी.डी.पी.ओ होशियारपुर ब्लॉक नंबर 1 के इंचार्ज सुखजिंदर  सिंह के खिलाफ कुछ संस्थाओं  तथा मीडिया द्वारा लगाए गए आरोपों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के साथ उन के निवास स्थान पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पूर्व मंत्री श्री सोहन सिंह ठंडल, श्रीमती मोहिंदर कौर जोश तथा गढ़शंकर से भाजपा नेत्री श्रीमती नमिशा मेहता द्वारा रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पंचायती विभाग के एक लेखाकार को पहले होशियारपुर के वीडीपीओ ब्लॉक 1 का चार्ज दिया गया फिर उसी को अतरिक्त चार्ज ब्लॉक नंबर 2 का चार्ज दिया गया, उसके बाद उसे ब्लॉक हाजीपुर का चार्ज दिया गया , फिर भूंगा ब्लॉक का तथा पांचवा चार्ज माहिलपुर ब्लॉक का दिया गया।  ब्लॉक माहिलपुर तथा हाजीपुर का चार्ज केवल नरेगा व वेतन निकलवाने की शक्तियों  के साथ जिलाधीश होशियारपुर द्वारा तथा अन्य ब्लॉको के चार्ज डायरेक्टर  पंचायती राज के द्वारा दिए गए इन  चार्जों  से उपरोक्त वी.डी.पी.ओ ने करोड़ो की घपलेबाजी कर डाली , जिसकी शिकायत माहिलपुर के वी.डी.पी.ओ ने पहले 17-02-2025  वी.डी.पी.ओ होशियारपुर को दी परन्तु कोई करवाई ना होने पर 03-03-2025 को डायरेक्टर ग्रामीण विकास पंचायत विभाग को लिखी अपनी शिकायत में बताया कि किस प्रकार बिना शक्तियों के वी.डी.पी ओ सुखजिंदर सिंह  ने 03-12-2024 से ले कर 03-01-2025 तक केवल माहिलपुर ब्लॉक से ही एक करोड़ के करीब (9791073) रुपए विभिन्न खातों में डालकर खुर्दबुर्द कर दिये  इसी  तरह हाजीपुर ब्लॉक में भी करीब 25 लाख रुपए की घपले  की शिकायत  मिली हैं तथा अन्य ब्लॉकों  में अगर निष्पक्ष जाँच हो तो यह घपला करोड़ो का निकल सकता हैं।  भाजपा नेताओं ने कहा तथ्यों के आधार पर दी गई रिपोर्ट को खुर्दबुर्द करने की नियत से अभी तक आरोपी वी. डी.पी. ओ पर कोई ठोस कारवाई नहीं की गई। उस को मौजूदा पद से नहीं हटाया गया तथा ना ही निलंबित किया गया। जिससे वह विभागी रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करके खानापूर्ति कर सके।केस की प्रथम दृष्टि में बिजलेंस की जाँच शाखा को जानी चाहिए थी  परन्तु बिजलेंस की कारवाई ना करवाते हुए अतरिक्त जिलाधीश ग्रामीण विभागीय जांच  को सौंप दी गई , जिस ने  आगे एसआईटी  बना कर उसे  जाँच करने के आदेश दिए , इस प्रक्रिया से केबल मामले को दबाने की मंशा दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार तथा आप नेता हमेशा स्वच्छ शासन की बात करते हैं परन्तु इतने बड़े घपले को नजरअंदाज करने से स्पष्ट होता हैं कि सरकार की मिलिभगत  के बैगर यह घपला सम्भव नहीं था।  भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन फंडो में घपलेबाजी हुई हैं वह केंद्र द्वारा भेजे गए वित्त कमीशन के पैसे हैं।  जिन्हें अपने चहेतों के खातों में डाल कर खुर्दबुर्द किया गया।  एक व्यक्ति मनदीप सिंह जो आम आदमी पार्टी के नेता का पुत्र हैं , उसके खाते में भी बिना किसी काम के लाखों रुपए डाल दिए  गए।  कुछ पंचायतों में प्रबंधक लगा कर उनके खातों में पैसे डाल कर  खुर्दबुर्द किये गए।  उन्होंने कहा कि अगर मनदीप सिंह के सभी खातों की केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच हो तो दूध का दूध तथा पानी का पानी हो जाएगा।  उन्होंने विभागीय इन्क्वारी पर विश्वास ना करते हुए कहा   हैं कि अगर भगवंत मान सरकार इस मामले में पाक साफ है तो उसे पंजाब की जनता का विश्वास जीतने के लिए सीबीआई या सीबीसी तथा इ.डी  को सौंपना चाहिए ताकि पता चल सके कि किस नेता के कहने पर उसे इतने ब्लॉकों में चार्ज दिए गए।  भाजपा नेताओं ने इस मामले को केंद्रीय  गृह मंत्री, वित्त मंत्री तथा पंचायती राज मंत्री तक पहुंचने की बात की हैं

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...