
होशियारपुरः सीनियर सिटीज़न भलाई कमेटी के जनरल सचिव पूर्व प्रिंसीपल जमना दास ने एक प्रैस बयान द्वारा बताया कि पंजाब मेंटीनैंस एंड वैल्फेयर आफ पेरैंटस एंड सीनियर सिटीज़न होशियारपुर के ज़िला स्तरीय कमेटी मैंबरों का एक प्रतिनिधिमंडल जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी की अध्यक्षता में ज़िला समाजिक सुरक्षा अफसर मनप्रीत सिंह को मिला तथा उनको सीनियर सिटीज़न व्यक्तियों की समस्याओं से अवगत् करवाया।ज़िला समाजिक सुरक्षा अफसर ने सीनियर सिटीज़न की समस्याओं को ज़िला स्तरीय कमेटी के सहयोग से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ज़िला स्तरीय कमेटी मैंबर जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी, कुलदी सिंह पत्ती स्टेट अवार्डी, मधू शर्मा, तजिन्दर कौर, सुरिन्द्र कुमार, सुखविन्दर सिंह के इलावा सीनियर सिटीज़न भलाई कमेटी के मैंबर उपस्थित थे।
