हिमाचल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष समेत संगठन के गठन पर जल्द ही लग सकती है मुहर

Date:

हिमाचल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष समेत संगठन के गठन पर जल्द ही मुहर लग सकती है। हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने दिल्ली पहुंचने के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में हिमाचल के नेताओं से करीब अढ़ाई दिन हुई चर्चा से उजागर सभी पहलू शामिल हैं। कांग्रेस हाइकमान ने इस रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल में कांग्रेस संगठन का प्रारूप तय कर लिया है। रिपोर्ट में सरकार से अलग-अलग जिलों के कद्दावर नेताओं का पक्ष भी शामिल है, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राय और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सलाह को भी इसमें शामिल किया गया है। हिमाचल में कांग्रेस संगठन के गठन का जो प्रारूप रिपोर्ट में बनाया गया है, उसमें युवाओं और बुजुर्ग दोनों नेताओं को जगह देने की पैरवी समेत महिलाओं को भी आगे लाने का सुझाव शामिल है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

110 ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਸਮੇਤ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਕਾਬੂ, ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, ( GBC UPDATE ):- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਈ...