News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

बल बल सेवा सोसासटी की ओर से प्रधान हरिकृष्ण कज्जला की अध्यक्षता में डायमंड आफ नॉलज क्विज़-3 का फाईनल आज सचदेवा स्टोकस में आयोजित किया गया

बल बल सेवा सोसासटी की ओर से प्रधान हरिकृष्ण कज्जला की अध्यक्षता में डायमंड आफ नॉलज क्विज़-3 का फाईनल आज सचदेवा स्टोकस में आयोजित किया गया

(TTT)बल बल सेवा सोसासटी की ओर से प्रधान हरिकृष्ण कज्जला की अध्यक्षता में डायमंड आफ नॉलज क्विज़-3 का फाईनल आज सचदेवा स्टोकस में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य मेहमान कैबिनेट मन्त्री डॉ. रवजोत सिंह जी तथा विशेष मेहमान परमजीत सिंह सचदेवा जी थे। सैशन-3 में दो आयु वर्गों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 66 दिन पहले 660 विद्यार्थियों ने इस ऑनलाईन शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 42 विद्यार्थी फाईनल में पहंुचे जिन में से 12/16 के आयु वर्ग में बी.बी.एस. 368 श्वेता राये पहले स्थान पर, बी.बी.एस.443 प्रमांश दूसरे स्थान पर तथा बी.बी.एस. 375 हरमंत तीसरे स्थान पर रहे। 17/26 की आयु वर्ग में बी.बी.एस.004 रितिका पहले स्थान पर, बी.बी.एस.202 गगनदीप दूसरे स्थान पर तथा बी.बी.एस. 429 दिलजीत तीसरे स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगियों को ईनाम की राशि परमजीत सिंह सचदेवा की ओर से दी गई। मुख्य मेहमान कैबिनेट मन्त्री डॉ. रवजोत सिंह ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत की बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज भगत जी, एस.डी. कॉलेज के प्रिंसीपल सविता जी, आर.आर.आर. पब्लिक स्कूल हैड मीनू जी, बतौर जज संदीप शर्मा जी, भूपिन्र कौर, मनीला, जसविन्दर, सुमन, पूजा तथा सोसायटी टीम में मोहन, बलविन्दर राणा, मनोज कुन्दरा, मनु, रोज़ी शर्मा, कविता, अंजना, राधा, श्रुति, मनप्रीत, गोल्डी, आशु की ओर से हाज़री लगवाई गई।