

होशियारपुर (14 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पंजाब के हलात इस समय अत्यंत संवेदनशील व्यवस्था में चल रहे हैं। पंजाब की गैरजिम्मवार सरकार के चलते आई.एस.आई ने भी अपनी गतिविधियां पंजाब में आराजकता बढ़ाने के लिए तेज की हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक और नेता प्रतिपक्ष स. प्रताप सिंह बाजवा के बयान जिन में उन्होंने पंजाब में 50 ग्रनेड पहुंचने की बात की हैं तथा 32 अन्य धमाके होने की शंका प्रकट की हैं यह अतिअंत गैरज़िम्मेवराना बयान हैं ऐसे में आतंकियों को और हवा मिल सकती हैं। उन्होंने कहां कि केवल प्रताप सिंह बाजवा ने ही ऐसा बयान नहीं दिया, परन्तु जब भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोरंजन कालिया के घर पर आतंकियों ने ग्रनेड से हमला किया तो जाँच एजंसियों के किसी भी निष्कर्ष पर पहुचंने से पहले आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने पूर्वनिर्धारित तय की गई रणनीति के अंतर्गत बयानबाजी शुरू कर दी थी। आज पंजाब में यह हलात बन चुके हैं कि किसी को भी भरोसा नहीं रहा कि वह सकुशल अपने घर लोट जाएगा या उसकी सम्पन्ति सुरक्षित रह सकेगी। इस समय पंजाब में गैंगस्टरों का पूरा बोलबाला हैं , जिन के सम्बन्ध में देश विरोधी ताकतों से भी प्रमाणित हो चुके हैं। पंजाब सरकार को भी केंद्र सरकार के साथ टकराव की स्थिति खत्म करके केंद्रीय एजेंसियों को विश्वास में लेकर पंजाब के शांत मई माहौल के सजन के लिए सहायता लेनी चाहिए तथा सभी दलों के नेताओं को आत्म संयमित हो कर ऐसी बयानबाजी से परहेज करना चाहिए जिससे पंजाब के हालत और ना खराब हो

