शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं का जोश सुनिश्चित करेगा सोहन सिंह ठंडल की जीतः संजीव तलवाड़
-अकाली कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जगाई जीत की अलख
होशियारपुर 6 मई(बजरंगी पांडेय) :शिरोमणि अकाली दल का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव मैदान में डटा हुआ है और उनका जोश ही श्री ठंडल को जीत की ओर अग्रसर कर रहा है। यह विचार अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तलवाड़ ने अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर श्री तलवाड़ ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलते हुए अकाली दल पंजाब और पंजाबियों के हकों के लिए चट्टान की तरह प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है और इसके लिए किसी तरह का बलिदान देने और संघर्ष के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह जीत पंजाब का भविष्य तय करेगी और विश्वास है कि पंजाब के भविष्य की खातिर प्रदेश वासी अकाली दल का साथ जरुर देंगे। क्योंकि, वह समझ भी चुके हैं और अनुभव भी कर चुके हैं कि अकाली दल से बेहतर पार्टी पंजाब के लिए और कोई नहीं है। इस दौरान शहरी अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह कलसी, प्रेम सिंह, संतोख सिंह औजला, नरिंदर सिंह, रुप लाल थापर, मनिंदरपाल बेदी, गुरचरन सिंह, मक्खन सिंह ने साथियों के साथ घर-घर जाकर श्री ठंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और चुनाव प्रचार दौरान मोहल्ला निवासियों का पार्टी को भरपूर समर्थन मिला।
शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं का जोश सुनिश्चित करेगा सोहन सिंह ठंडल की जीतः संजीव तलवाड़
Date: