शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं का जोश सुनिश्चित करेगा सोहन सिंह ठंडल की जीतः संजीव तलवाड़

Date:

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं का जोश सुनिश्चित करेगा सोहन सिंह ठंडल की जीतः संजीव तलवाड़
-अकाली कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जगाई जीत की अलख


होशियारपुर 6 मई(बजरंगी पांडेय) :शिरोमणि अकाली दल का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए चुनाव मैदान में डटा हुआ है और उनका जोश ही श्री ठंडल को जीत की ओर अग्रसर कर रहा है। यह विचार अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तलवाड़ ने अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर श्री तलवाड़ ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलते हुए अकाली दल पंजाब और पंजाबियों के हकों के लिए चट्टान की तरह प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है और इसके लिए किसी तरह का बलिदान देने और संघर्ष के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह जीत पंजाब का भविष्य तय करेगी और विश्वास है कि पंजाब के भविष्य की खातिर प्रदेश वासी अकाली दल का साथ जरुर देंगे। क्योंकि, वह समझ भी चुके हैं और अनुभव भी कर चुके हैं कि अकाली दल से बेहतर पार्टी पंजाब के लिए और कोई नहीं है। इस दौरान शहरी अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह कलसी, प्रेम सिंह, संतोख सिंह औजला, नरिंदर सिंह, रुप लाल थापर, मनिंदरपाल बेदी, गुरचरन सिंह, मक्खन सिंह ने साथियों के साथ घर-घर जाकर श्री ठंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और चुनाव प्रचार दौरान मोहल्ला निवासियों का पार्टी को भरपूर समर्थन मिला।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਬਿਨਾ ਐਨ.ਓ.ਸੀ. ਤੋਂ ਹੋਵੇਗੀ ਰਜਿਸਟਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 31 ਅਗਸਤ ਤੱਕ ਵਧਾਇਆ ਸਮਾਂ : ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ

ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੇ...

ਪੰਜਾਬ ’ਚ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਸਾਲਾਂ ਦੌਰਾਨ ਲਾਮਿਸਾਲ ਵਿਕਾਸ ਹੋਇਆ : ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ

ਪਿੰਡ ਗੋਗੋ ਮਹਿਤਾਬਪੁਰ ਵਿਖੇ ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਅਤੇ ਮਾਰਕੀਟ ਕਮੇਟੀ...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्वर्ण जयंती पर “श्री अग्र-भागवत कथा” का भव्य आयोजन, 1-3 मार्च 2025 को होशियारपुर में

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जो अग्रवाल समाज...

गढ़शंकर में विधायक रोड़ी और नवनियुक्त चेयरमैन बलदीप सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) पंजाब सरकार द्वारा बलदीप सिंह सैनी को...