होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

Date:

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में इमाम शमीम अहमद कासमी ने अदा करवाई। इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के महासचिव डा. मोहम्मद जमील बाली ने पूरे देशवासियो को ईद की बधाई दी। आज का दिन पहले रोजा रखने वालो के लिए अल्लाह तआला की तरफ से इनाम है। अम‌न और शांन्ति, का संदेश लेकर आए  और उन्होने कहा सभी धर्मो का आदर करते हुए सभी धर्मो के त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए। होशियारपुर शहर सभी धर्मों के लोगो का एक गुलदस्ता है, इसके सभी फूल अपनी खुशबू के साथ माहौल को खुशगवार बना के रखते है। य ही अमन और मुहब्बत की निशानी है। इस मौके पर इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम हुसैन, मोहम्मद साबिर आलम, मोहम्मद सलीम, मोलवी खलील अहमद, रियाज अंसारी, वकील मोहम्मद (सूरमू) , हमीद पहलवान जैदी मलिक, मुरीद हुसैन, प्रिंस खान, मोहम्मद हसन, मेजर, मोहम्मद सादिक मोहम्मद, इस्तकार अंसारी, जुल्फकार अंसारी, चांद मोहम्मद, मोहम्मद असलम, इकबाल अंसारी, रईस मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related