विकास खंड धर्मशाला की सभी पंचायतों से गारबेज हॉटस्पॉट को हटाने की कवायद हुई तेज

Date:

(TTT) विकास खंड धर्मशाला की सभी पंचायतों से गारबेज हॉटस्पॉट को हटाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए एक अप्रैल से ब्लाक की सभी 27 पंचायतों में व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। धर्मशाला ब्लाक की सभी पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाने और उसके निष्पादन हेतू पंचायतों की ओर से ठेकेदारों व एनजीओ के साथ एमओयू फाइनल कर लिए गए हैं। ग्रामीण स्तर पर कचरा निष्पादन का यह अभियान एक-दो माह नहीं, बल्कि पूरे एक साल तक चलेगा यानी एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक अभियान को चलाया जाएगा। पंचायतों द्वारा ठेकेदारों व एनजीओ के माध्यम से प्लास्टिक और गीले कचरे को एकत्रित करके उसका निष्पादन किया जाएगा। 

गौरतलब है कि  जनवरी माह में सभी पंचायतों ने ग्रामसभा के दौरान अपनी पंचायतों में स्वच्छता शुल्क लगाने, लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित करके उसका निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था। जिसके लिए दुकानों, घरों, स्कूलों, होटलों व रेस्टोरेंट से कूड़ा एकत्रित करने का पंचायतों की ओर से अलग-अलग रेट तय किए गए हैं।

अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं लगेंगे, जो भी कूड़ा आएगा, उसके पूरी तरह से निष्पादन का खाका तैयार कर लिया गया है। रिसाइकिल होने वाले प्लास्टिक को बेचने का प्रावधान किया गया है, जबकि जो रिसाइकिल न होने वाला प्लास्टिक है, उसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने सीमेंट कंपनी के साथ एमओयू किया है। गीले कचरे का निष्पादन पिगरी के माध्यम से किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related