शिवसेना राज्य सह कार्यालय कमेटी बाजार में शिवसेनिकों द्वारा देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया | इस अवसर पर शिवसेना कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष रणजीत राणा द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और जन मन गण के राष्ट्रीय गान उपरांत पुलिस द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई| इस अवसर पर रणजीत राणा ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा की तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है | देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे हजारों क्रांतिकारी वीरों ने देश पर अपनी जान कुर्बानियां देकर भारत देश को आजाद करवाया था |
उन्होंने कहा की आजादी के संघर्ष में पंजाबियों ने भी अपनी शूरवीरता और कुर्बानी की ऐसी मिसालें कायम की है जिसका दुनिया भर में कोई सानी नहीं है आजादी के संघर्ष में पंजाबियों का योगदान 70% से भी ज्यादा था जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी परन्तु अंग्रेजों के जल्मों के आगे झुकना मंजूर नहीं किया शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव लाला लाजपत राय शहीद उधम सिंह करतार सिंह सराभा और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों और महात्मा गांधी जी के तीव्र आंदोलन से डर कर देश से 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत से भागना पड़ा था
इस अवसर पर शिवसेना बाला साहब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर शशी डोगरा , सर्वजीत सिंह साड़ी , संतोष गुप्ता , विजय ठाकुर साहिल दत्ता , नरेंद्र बागा , गुरचरण सोनू , संजीव सूद , विनोद बर्मा , रामू पंडित , ओमप्रकाश , कान्हा राम , पप्पू राम , सुंदर राम , सोमराज बाजवा , पंडित अमन शास्त्री , अखिल सूद , घोना , अखिलेश , विनोद कुमार बौद्धा , खेमचंद ,शाम सु़दर शर्मा , शालू , अनिल लगातार , रवि कुमार , सुखविंदर पिंका , बिन्नी व बहुत सारे शिवसेनिक शामिल हुए ।
you tube :
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.