रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन व प्लैनो मैट्रो रोटरी क्लब टैक्सास यू.एस.एस के सहयोग ने युवक को प्रदान की दृष्टि

Date:

होशियारपुर 17 जून (बजरंगी पांडेय):रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन व प्लैनो मैट्रो रोटरी क्लब टैक्सास यू.एस.एस के सहयोग से एक 17-साल के दोनों आंखो से अन्धे लाल सिंह, गांव मजोटे, तहसील बिलावल, ज़िला कटड़ा, जम्मू-कश्मीर को एक आंख लगवाकर रोशनी प्रदान करने में सहायता की। लाल सिंह का आंखो का फ्री आप्रैशन आंखो के मशहूर डॉक्टर शकीन सिंह, अमृतसर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया जिसमें मरीज को तीन महीने के लिये सारी दवाईयां भी दी गई। इस मरीज़ का पता गांव में गश्त कर रही आर्मी को पता चला तो आर्मी के एक कैप्टन ने उस बालक को रोटरी के उदमपुर आई हस्पताल में चैक करवाया, यहां पर डॉक्टर ने कहा कि इस बच्चे का कोर्निया ट्रांसप्लांट हो सकता है तो उदमपुर क्लब ने रोटरी आई होशियारपुर मिड टाऊन के सदस्य रोटेरियन मनोज ओहरी से सम्पर्क किया। इसके बाद एक अच्छे कोर्निया की मांग जयपुर आई बैंक से की गई व 10 दिन के अन्दर ही इस बच्चे का आप्रेशन करवा दिया गया। बच्चे के साथ आई उनकी माता ने रोटरी व आर्मी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर उनका गांव है वहां से अमृतसर तक आने में उनको डेढ दिन का समय लगा है। इस अवसर रोटरी सदस्यों ने कहा कि जल्दी ही इसकी दूसरी आंख का भी आप्रेशन करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर क्लब प्रधान पब्बी ने बताया कि कि मई माह में रोटरी द्वारा 7 अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशनी मिली है। इनमें पंजाब से 6 व जम्मू-कश्मीर से 1 मरीज़ है। 1-आप्रेशन डॉ. रोहित गुप्ता मोहली, 2-आप्रेशन डॉ. शकीन सिंह अमृतसर व 4-आप्रेशन डॉ.अमनदीप अरोड़ा जालन्धर द्वारा सफलतापूर्वक किये गये। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने उदमपुर से रोटेरियन डी.एन.शर्मा व अमृतसर से रोटेरियन जतिन्दर सिंह के सहयोग के लिये उनका धन्यवाद किया। इस अवसर प्रवीण पब्बी, मनोज ओहरी, सतीश गुप्ता, जगमीत सेठी, गोपाल वासुदेवा, ए.एस.अरनेजा, इन्द्रपाल सिंह, अशोक शर्मा, डी.पी. कथूरिया व सुरेश अरोड़ा आदि उपस्थित थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...