होशियारपुर में 50 बैडिड क्रिटिकल केयर अस्पताल का निर्माण कार्य में लाई जाए तेजीः ब्रम शंकर जिंपा

Date:

विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

होशियारपुर के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और सिविल अस्पताल होशियारपुर में बनने जा रहे 50 बैडिड क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

विधायक जिंपा ने बताया कि 16.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल की एडमिन अप्रूवल मिल चुकी है और लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर काल कर लिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाए ताकि जिले के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

विधायक जिंपा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा होशियारपुर के निवासियों को दी गई एक महत्वपूर्ण सौगात है। इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा।

विधायक ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निर्माण कार्य को लेकर भी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 21.41 एकड़ में 418.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संस्थान में 300 बेड का मेडिकल कॉलेज होगा, जहां 150 मेडिकल छात्रों के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के टेंडर जल्द जारी किए जाएं, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो और क्षेत्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि यह अस्पताल और मेडिकल कॉलेज कंडी क्षेत्र के निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में होशियारपुर को हेल्थ हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि सरकार की हरसंभव कोशिश रहेगी कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो और किसी भी प्रकार की देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 06 ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ, ਨਸ਼ੀਲਾ ਪਦਾਰਥ ਅਤੇ ਗੋਲੀਆਂ ਬਰਾਮਦ”

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ: ਨਸ਼ਿਆਂ ਅਤੇ ਅਪਰਾਧਾਂ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ...

सरपंच बेदी पर हमला करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे पुलिसः डा. रमन घई

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने एसएसपी होशियारपुर से सरपंच...

खत्री बिरादरी की बेहतरी के लिए करेंगे कामः अविनाश खन्ना

-युवा खत्री सभा पंजाब के सभी जिलों में करवाए...