आंबेडकर के विचारों की कातिल है कांग्रेस–निपुण शर्मा
कहा–बाबा साहिब के नाम पर देश की जनता में भ्रम फैला रही कांग्रेस
होशियारपुर(19-Dec)–(TTT) भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने और उनके विचारों को कुचलने का काम किया है और अब बाबा साहब की तस्वीर लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि बाबा साहब की सोच थी कि एससी एसटी ओबीसी को उन्हें उनका हक दिलाना । मगर गांधी परिवार में नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सब ने सदा ही उनके विचारधारा का कत्ल किया है। शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने आंबेडकर जी को चुनाव हराने का काम किया था,उन्हीं की चौथी पीढ़ी राहुल गांधी को बाबा साहिब की फोटो हाथ में लेकर उतरना पड़ रहा है।संसद में जब देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोला,तो गांधी परिवार समेत पुरी कांग्रेस के पेट में मरोड़ पड़ने शुरू हो गए और अब संविधान का नाम लेकर झूठ और भ्रम फैला रही है ।लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने हमेशा भारत रत्न बाबा साहब के योगदान को कम आंका है। शर्मा ने बताया कि इतिहास गवाह है कि संविधान और बाबा साहब की दुहाई देने वाली कांग्रेस के शासनकाल में संसद के अंदर उनकी तस्वीर लगाने के लिए जगह नही दी। देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद को तो सम्मानित कर लिया,लेकिन अंबेडकर जी को उनके निधन के बाद भी भारत रत्न नहीं दिया था। जबकि जनता दल की सरकार भाजपा के समर्थन में सत्ता में आई तो बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को उनका उचित सम्मान दिया है।प्रधानमंत्री ने मऊ,नागपुर,मुंबई,दिल्ली और लंदन में पंच तीर्थ का निर्माण किया और संविधान दिवस मनाना शुरू किया ।बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया।